राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में रेड क्रॉस सोसाइटी के अंतर्गत प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।
-
By संवाददाता, सुभाष पिमोली
Published - 20 November 2024 28 views
चमोली उत्तराखंड -
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी चमोली में राष्ट्रीय सेवा योजना व रोवर्स रेंजर्स इकाई के संयुक्त तत्वाधान में यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के अंतर्गत महाविद्यालय के समस्त सदस्यों व छात्र-छात्राओं का पंजीकरण वह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र सिंह कंडारी, स०अ० प्रशिक्षक उपस्थित रहे। श्री राजेंद्र सिंह कंडारी द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के संक्षिप्त इतिहास तथा रेडक्रास सोसाइटी के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि कैसे स्वयंसेवी आपदा व युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति में दुर्घटना के दौरान घायलों की चिकित्सीय सहायता कर सकते हैं जिसके लिए डमी का उपयोग करते हुए प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर की हैंडऑन ट्रेनिंग भी दी गई। प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रतिभा आर्य ने इस कार्यक्रम की सराहना की एवं छात्र-छात्राओं के लिए लाभकारी बताया। संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रजनीश कुमार द्वारा दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्राध्यापक अनुज कुमार, डॉ नीतू पांडे, डॉ पुष्पा रानी, श्री मनोज कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ सुनीता भंडारी, डॉ जमशेद अंसारी, डॉ संतोष पंत, श्री मोहित उप्रेती, डॉ निशा ढौंढियाल शिक्षणेत्तर कर्मचारी हुकम रावत, धीरेंद्र सिंह, श्रीमति दीपा रावत, गुड्डू सिंह तथा समस्त छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
-
चमोली उत्तराखंड -राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विशेष संक्ष
-
चमोली उत्तराखंड । पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम की छात