अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स कीड़ा प्रतियोगिता में 1000 मीटर दौड़ में दिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया
-
By संवाददाता, सुभाष पिमोली
Published - 12 November 2024 71 views
चमोली उत्तराखंड । श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की दो दिवसीय अंतरमहाविद्यालय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज देहरादून में दिनांक 11नवंबर से 12 नवंबर 2024 को आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी की क्रीडा टीम का कााा दबदबा रहा टीम का प्रतिनिधित्व डॉ. पुष्पा रानी व मोहित उप्रेती द्वारा क्रीड़ा टीम बालक एवं बालिका को प्रतिभाग कराया। इन एथलेटिकस प्रतियोगितायों में महाविद्यालय तलवाड़ी के 05 बालक व 04 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी ने खेल भावना से व खेल नियम का पालन करते हुए प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। हजार मीटर दौड में बी०ए० प्रथम सेमेस्टर की दीया ने प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया। लम्बी कूद में कु बबीता एम० ए० हिंदी तृतीय सेमे ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सिलवर मेडल जीता। रिले रेस 4x400 में ब्रांज (कास्य) पदक कु बबीता, कु नंदी, दीपा, व रितु ने प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ व लम्बी कूद में राहुल बीए प्रथम सेमे ने कास्य पदक प्राप्त किया। देवेश, गिरिश, व अभिषेक, दिनेश दानू ने अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। वही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।
सम्बंधित खबरें
-
चमोली उत्तराखंड -राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विशेष संक्ष
-
चमोली उत्तराखंड । पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम की छात