आग से तीन घरों में चार परिवारों की गृहस्थी जली
-
By यू पी ब्यूरो, विनोद कुमार सोनी
Published - 24 April 2024 100 views
सीतापुर रेउसा थाना अन्तर्गत बसहिया गांव में सोमवार शाम घर में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई जिसमें तीन घरों में रखा गृहस्थी का सामान साइकिल सहित छप्पर दरवाजे खिड़कियां आदि जल गयीं। फायरबिग्रेड ने आकर आग बुझाई।
जानकारी के अनुसार थाना रेउसा के बसहिया गांव में परदेशी पुत्र रामचरन के घर में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने पड़ोस के राम सागर व लवकुश कुमार पुत्रगण परदेशी के घरों को भी अपनी आगोश में ले लिया जिससे घर में रखा अनाज , कपड़े, साइकिल व जेवरात सहित नगदी जल गयी। राम सागर ने बताया कि पांच हजार की नगदी सहित ₹25 हजार के जेवरात व अन्य सामान जल गया। लवकुश के घर में अन्य सामान सहित ₹ 3300/- की नगदी व घर में रखी अन्य सामग्री गैस चूल्हा,बक्सा आदि जल गये। गांव वालों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया किन्तु आग पर काबू नहीं पा सके। फायरबिग्रेड ने गांव आकर आग बुझाई।
सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल सौरभ यादव गांव पहुंचे तथा उन्हें राजस्व विभाग से नियमानुसार हर संभव अहेतुक सहायता दिलाये जाने का आश्वासन दिया। लेखपाल ने बताया कि आग से तीनों घरों के चारों परिवारों का लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है।
सम्बंधित खबरें
-
सीतापुर रेउसा थाना अन्तर्गत बसहिया गांव में सोमवार शाम घर में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी
-
सीतापुर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर के निर्द
-
सीतापुर आज दिनांक 06.02.2024 को सम्मानित वरिश्ठ अधिवक्ता श्री अब्दुल हलीम सिद्दीकी एडवोकेट का लम्बी
-
चमोली उत्तराखंड - चमोली जिले की थराली विधानसभा को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग जोर पकड़ने ल