अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
-
By यू पी ब्यूरो, विनोद कुमार सोनी
Published - 14 April 2024 128 views
सीतापुर पुलिस अधीक्षक जनपद सीतापुर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध शस्त्र निर्माण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम हेतु ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैँ। दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के नेतृत्व में थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 शातिर अपराधियों 1.मुन्ना उर्फ मुछई पुत्र अमीरउल्ला निवासी मो0 सराय थाना खैराबाद 2.शिवकुमार पुत्र प्रताप पासी निवासी अनीसपुर निवासी अनीसपुर मजरा सोहेतरा थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को पाठक तालाब श्मशान घाट के पास आम की बगिया बहद ग्राम पाठकपुर से अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया । मौके से अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री जिसमें 06 अदद तमन्चा 12 बोर , 04 अदद तमन्चा 315 बोर व 05 अदद तमन्चा अर्द्धनिर्मित 12 बोर व 07 अदद नाल छोटी बडी व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर व 01 एक अदद खोखा 315 बोर कुल 15 अदद निर्मित /अर्दनिर्मित अवैध तमन्चा , 02 अदद खोखा कारतूस एवम् भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए । अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर नियमामुसार मु0अ0सं0 210/24 अंतर्गत धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समस्त प्रस्तुत किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर एवम् अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं, अभियुक्त शिवकुमार थाना स्थानीय का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है तथा अभियुक्त मुन्ना उर्फ मुछई थाना स्थानीय का टॉप -10 अपराधी है अभियुक्तगण के विरुद्ध पूर्व में चोरी, नकबजनी, लूट, अवैध शस्त्र निर्माण , गैंगेस्टर आदि के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत है। अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी से अवैध असलहे के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। थाना स्तर में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।
सम्बंधित खबरें
-
सीतापुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेत
-
सीतापुर थाना सदरपुर अंतर्गत ग्राम जहांगीराबाद पोस्ट ऑफिस के पास मोटरसाइकिल की टक्कर इलेक्ट्रिक रिक्स
-
सीतापुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्
-
सीतापुर पुलिस अधीक्षक जनपद सीतापुर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2
-
सीतापुर थाना सदरपुर अंतर्गत ग्राम कस्बा जहांगीराबाद में शराब ठेके की तरफ जाने वाले रास्ते पर शराब पी