राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम से सम्बन्धित संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन
-
By यू पी ब्यूरो, विनोद कुमार सोनी
Published - 13 February 2024 41 views
सीतापुर दिनांक 13.02.2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सीतापुर में आयोजित किया गया। कार्यशाला में सम्बन्धित विभागों-शिक्षा विभाग, मलेरिया विभाग, क्षय रोग, आयुष विभाग, सूचना विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, नगर विकास विभाग आदि के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर डा0 हरपाल सिंह द्वारा जलवायु परिवर्तन के कारण मानव स्वास्थ्य, कृषि उत्पादन, मानसिक स्वास्थ्य आदि पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा0 दीपेन्द्र वर्मा के द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में मानव स्वास्थ्य पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने हेतु आवश्यक उपायों जैसे स्वच्छ पानी की उपलब्धता, वायु प्रदूषण पर नियंत्रण, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण, भूकंप की आपदा से निपटने हेतु प्रारम्भिक चेतावनी प्रणाली का उपयोग करने पर जोर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन, शिक्षा और जागरूकता आदि पर ध्यान देने की आवश्यकता बतायी। डा0 दीपेन्द्र वर्मा के द्वारा विशेष रुप से भूकंप के दौरान किये जाने वाले आवश्यक उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया।
सम्बंधित खबरें
-
सीतापुर विगत छः दिनों से चल रही फरदापुर गांव के चौरा
-
हरदोई, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने बताया है कि कलेक्ट्रेट परिसर हरदोई में विभिन्न न
-
सीतापुर विकास खंड सकरन अंतर्गत ग्राम पंचायत कंकरकुई मजरा पिपरी मे ग्राम प्रधान प्रेमा देवी की अगुवाई
-
सीतापुर थाना रेउसा ग्राम सीताराम पुरवा के किसानो का जीना मुश्किल हो गया ख़डी फशल को बर्बाद कर रहे छुट