रामपुर में स्टीट वेंडरो को रोजगार बढ़ाने का सुनहरा मौका हर नगर पालिका और नगर पंचायत में बन रहा पीएम स्वयं निधि गलियारा
-
By यू पी ब्यूरो, विनोद कुमार सोनी
Published - 12 February 2024 190 views
रामपुर में स्ट्रीट वेंडर को रोजगार बढ़ाने का सुनहरा मौका मिल रहा है जिले की प्रत्येक नगर पालिका और नगर पंचायत में पीएम स्वयं निधि गलियारे बनवाये जा रहे हैं जिले में शहर स्थित किला परिसर और ज्वाला नगर में विशाल पीएम स्वयं निधि गलियारों बनवाए गए हैं इन गलियारों के बनने के बाद अब प्रशासनिक स्तर से जिले की हर नगर पालिका और नगर पंचायत में इस पहल को जमीनी स्तर पर असरदार बनाया जा रहा है इस प्रशासनिक पहल के अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं पीएम स्वनिधि योजना के तहत आसान किस्तों में लोन देकर स्टीट वेंडरो को अपने रोजगार को बढ़ाने का अवसर मिल रहे हैं वहीं स्वनिधि गलियारे में इन लाभार्थियों को पक्की जगह देकर कड़क धूप और भारी बारिश के दौरान भी रोजगार को बिना रुकावट जारी रखने की सुरक्षा भी दी जा रही है आज इन स्वनिधि गलियारों के निर्माण की स्थिति जानने के लिए जिला अधिकारी जोगेंद्र सिंह द्वारा बिलासपुर और केमरी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जिला अधिकारी के निरीक्षण के दौरान एसडीएम बिलासपुर और नगर पालिका के अध्यक्ष ने जिला अधिकारी को पीएम सुनीत गलियारे के तैयार होने के बाद आवंटन की स्थिति के बारे में जानकारी दी जिला अधिकारी ने निर्देश दिए कि जल्द ही से जल्द लाभार्थियों को दुकानों का आवंटन कर दिया जाए ताकि उन्हें अपने रोजगार के लिए पक्की जगह मिले और उनकी अलग-अलग प्रकार की समस्याओं का समाधान हो सके केमरी पहुंचकर उन्होंने पीएम स्वनिधि गलियारों के लिए चिन्हित भूमिका निरीक्षण किया और कहां की नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराया जाए।
सम्बंधित खबरें
-
सीतापुर जाफरपुर सदरपुर मे बिसवां गोड़ेचा मार्ग पर आज दोपहर गोल्ड़न ऑटो सेल्स होण्डा शोरूम
-
सीतापुर दिनांक 13 फरवरी 2024 जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 म
-
सीतापुर जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में पूरे उत्तर भारत में न्यूनतम् तापमान बहुत कम
-
प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यटकों को लक्ष्यद्वीप आने की अपील की थी। पीएम मोदी के पोस्ट के बाद मालदीव के