रामपुर में स्वयं सहायता समूह दीदीयों की हुई शक्ति वंदना
-
By यू पी ब्यूरो, विनोद कुमार सोनी
Published - 11 February 2024 77 views
रामपुर शक्ति बंधन अभियान में चाय पर की गई चर्चा आजीविका मिशन के उपायुक्त मंसाराम ने की अध्यक्षता रामपुर में जिला नगरीय विकास अभिकरण के तहत विकास भवन सभागार में स्वयं सहायता समूह की दीदीयों की शक्ति वंदना की गई नगरीय आजीविका मिशन के उपायुक्त मंसाराम यादव की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूह की दीदीयों की उपस्थिति में शक्ति बंधन अभियान के तहत चाय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के जिला संयोजक राजीव मांगलिक ने चाय पर चर्चा का प्रस्तावना रखते हुए कहा कि SHG यानि SELF हेल्फ ग्रुप है चाय पर चर्चा करने का मुख्य उद्देश्य की शक्ति बंधन अभियान के माध्यम से महिलाओं बहनों में जागरूकता पैदा की जाए उनके कार्य पर आने वाली कोई भी समस्या हो उसको दूर करने का कार्य किया जाए एवं उनको अपनी बातों बात रखने का एक उचित माध्यम मंच मिले मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी ने दीदीयों का वंदन अभिनंदन करते हुए कहा कि मोदी योगी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति बनाते हुए महिला सुरक्षा पर सबसे ज्यादा चिंता की महिलाओं की आर्थिक उन्नत शक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता पर चिंता करते हुए उनके रोजगार एवं जीवन यापन के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की गई हैं भारत को विकसित राज्य बनाने के लिए वह भरपूर प्रयास कर रहे हैं महिलाओं की उन्नत की दृष्टिगत 30% का आरक्षण लागू किया गया है 833 स्वयं सहायता समूह कर रहे हैं काम एमआरएलएम के उपायुक्त मंसाराम यादव ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु वर्तमान में 833 तो स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं एवं विभाग द्वारा समय-समय पर उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है उनकी आर्थिक सहायता बैंक से लोन दिलाने का कार्य उधम हेतु माल खरीदने एवं तैयार माल को बेचने के लिए मार्गदर्शन एवं वातावरण उपलब्ध कराया जाता है चाय पर चर्चा में पूर्व विधायक काशीराम दिवाकर, वीना भारद्वाज, ब्लॉक प्रमुख कुलवंत औलख,हरीश गंगवार, नीलम गुप्ता, नेहा कश्यप,पवन श्रीवास्तव, माजिद,नफीस पासा,हरपाल, नीरज,मोनाज,बबीता,फातिमा आज उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
-
रायबरेली मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बिसगवां मैदान,खीरो रायबरेली में 298 जोड़ों का व
-
रामपुर शक्ति बंधन अभियान में चाय पर की गई चर्चा आजीविका मिशन के उपायुक्त मंसाराम ने की अध्यक्षता राम
-
प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यटकों को लक्ष्यद्वीप आने की अपील की थी। पीएम मोदी के पोस्ट के बाद मालदीव के