तलवाडी संघर्ष समिति ने थराली विधानसभा को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग की
-
By संवाददाता, सुभाष पिमोली
Published - 10 February 2024 232 views
चमोली उत्तराखंड - चमोली जिले की थराली विधानसभा को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है वही तलवाड़ी विकास संघर्ष समिति के सरक्षक महिपाल सिंह बिष्ट ने बैठक कर पिंडर घाटी को जोशीमठ की तर्ज पर पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने के लिए सभी से एकजुट होने का आह्वान किया उन्होंने कहा थराली विधानसभा को विकास खड जोशीमठ की तर्ज पर विकासखंड नारायणबगड़,विकासखंड थराली, विकासखंड नंदानगर, विकासखंड देवाल को पिछड़ा क्षेत्र घोषित तथा थराली विधानसभा को सामान्य घोषित किया जाए ताकि विधानसभा क्षेत्र थराली के सभी जनसाधारण को इसका लाभ मिल सके यदि ऐसा नहीं होता है तो विधानसभा थराली की समस्त जनता इस संबंध में एकजुट होकर पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने के लिए उग्र आंदोलन करेगी इस मौके पर पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फर्शवाण, रावत, तलवाड़ी विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रेम शर्मा, उपाध्यक्ष प्रधान कुंवर सिंह रोथाण, खिलाफ सिंह रावत, आनंद सिंह बिष्ट,बलवंत सिंह रावत,बलवंत सिंह बिष्ट, कलम सिंह बोरा,भगवत सिंह , हरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद थे ।
सम्बंधित खबरें
-
रायबरेली मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बिसगवां मैदान,खीरो रायबरेली में 298 जोड़ों का व
-
चमोली उत्तराखंड - चमोली जिले की थराली विधानसभा को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग जोर पकड़ने ल
-
सीतापुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षादेत्तर संघ द्वारा शिक्षा पंचायत 10 फरवरी को मनोहर भूषण इंट