सैकड़ो छुट्टा जानवरो को ग्राम पंचायत भवन मे बंद किया ग्रामीणों ने बाहर से जड़ा ताला
-
By यू पी ब्यूरो, विनोद कुमार सोनी
Published - 09 February 2024 224 views
सीतापुर थाना रेउसा ग्राम सीताराम पुरवा के किसानो का जीना मुश्किल हो गया ख़डी फशल को बर्बाद कर रहे छुट्टा जानवर जिससे किसानो को भूखे मरने की नौबत आ गई ग्राम वासियों द्वारा सैकड़ो जानवरो को गांव मे बने ग्राम पंचायत बसईया कोठार विकास खंड सकरन सीतापुर बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया और बड़े अधिकारी के आने के बाद बात करने को बोला बताते चले की सरकार द्वारा छुट्टा जानवरो के लिए कई बाड़े बनाये गए जिसमे करोडो रूपये खर्च किये गए लेकिन छुट्टा जानवरो आज भी खेतो मे सड़को पर दिखाई देते है खेतो मे किसान दिन रात चौकीदारी करते रहने के बावजूद किसानों के खेत में अनाज नहीं पैदा नहीं हो रहा है सभी छुट्टा जानवर किसानों के खड़ी फसल को बर्बाद कर रहे है वंही हर दिन किसी न किसी राहगीर चोटिल हो रहा है परन्तु प्रशासन कान मे तेल डाल कर बैठने का काम कर रही है।इस मामले की जानकारी ज़ब ग्राम पंचायत अधिकारी विकास तिवारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया की इस बात की जानकारी मुझे है मैंने ग्राम प्रधान को सूचित कर दिया है की इन जानवरो के लिए चारा पानी की व्यवस्था कर दे और सुबह कल छोटा जानवरों को गौशाला में भेजा जाएगा।
सम्बंधित खबरें
-
सीतापुर विगत छः दिनों से चल रही फरदापुर गांव के चौरा
-
हरदोई, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने बताया है कि कलेक्ट्रेट परिसर हरदोई में विभिन्न न
-
सीतापुर विकास खंड सकरन अंतर्गत ग्राम पंचायत कंकरकुई मजरा पिपरी मे ग्राम प्रधान प्रेमा देवी की अगुवाई
-
सीतापुर थाना रेउसा ग्राम सीताराम पुरवा के किसानो का जीना मुश्किल हो गया ख़डी फशल को बर्बाद कर रहे छुट