नेहरु हॉल सभागार में 11 फरवरी को होने वाली आरओ व एआरओ की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर हुई बैठक
-
By यू पी ब्यूरो, विनोद कुमार सोनी
Published - 08 February 2024 179 views
आजमगढ़ के नेहरू हॉल के सभागार में गुरुवार को एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा व एसपी सिटी शैलेंद्र लाल की मौजूदगी में 11 फरवरी को होने वाली आरओ व एआरओ की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर बैठक की गई। इस दौरान डीआईओएस मनोज मिश्र समेत अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।बताते चलें कि एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 11 फरवरी को होने वाली आरओ और एआरओ की परीक्षा को शांतिपूर्वक, शुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। इसके अंतर्गत जो भी शासन के निर्देश हैं उसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ में कुल 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए 88 केंद्र व्यवस्थापक, 88 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा दो पालियों में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक प्रथम पाली की परीक्षा और दूसरी पाली की परीक्षा ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक कराई जायेगी। प्रत्येक केंद्र पर पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पेपर प्राप्त करने से लेकर खुलने और पैक करके जमा करने तक की सारी गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। सभी परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी। इसके लिए नेहरू हाल सभागार में सभी केंद्र व्यवस्थाकों के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की बैठक की गई है और उनको गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी गई।
सम्बंधित खबरें
-
रायबरेली मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बिसगवां मैदान,खीरो रायबरेली में 298 जोड़ों का व
-
चमोली उत्तराखंड - चमोली जिले की थराली विधानसभा को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने की मांग जोर पकड़ने ल
-
सीतापुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षादेत्तर संघ द्वारा शिक्षा पंचायत 10 फरवरी को मनोहर भूषण इंट