विनायक धार मे सड़क की मांग को लेकर आमरण अनशन का चौथा दिन लगातार बढ़ रही है आमरण अनशनकारियों की संख्या।
-
By संवाददाता, सुभाष पिमोली
Published - 08 February 2024 266 views
चमोली उत्तराखंड ।कस्बीनगर -विनायक मोटर मार्ग की मांग को लेकर आंदोलन का आज चौथा दिन है आज अवतार सिंह कोटवाल भी अनशन में बैठ गये हैं अब अनशनकारियों की संख्या तीन हो गई है विनायक धार मे सड़क की माँग को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हरेंद्र सिंह कण्डारी की अध्ययता मे आमरण अनशन का आज चौथा दिन है । बुधवार को आंदोलनकारीयो से वार्ता करने तहसीलदार कर्णप्रयाग सुरेंद्र सिंह देव, पुलिस प्रशासन तथा मेडिकल की टीम पहुंची लेकिन वार्ता विफल रही आंदोलनकारीयो का कहना है कि जब तक रोड की स्वीकृति नहीं मिल जाती अनशन जारी रहेगा वही आंदोलनकारीयो का स्वास्थ्य अभी स्थिर है इस आमरण अनशन को कई जनप्रतिनिधियों एवम संगठनों ने समर्थन किया है। मौके पर हुई सभा की अध्यक्षता करते हुए खन्सर -बधाण सघर्ष समीति के अध्यक्ष शयन सिंह नेगी, संरक्षक कुंवर सिंह नेगी ने कहा कि कस्बी नगर विनायक मोटर मार्ग मात्र 5 किलोमीटर 50 वर्षों से अधर मे लटकी है। सरकार एवं शासन प्रशासन तथा अधिकारी इसके निर्माण को लेकर गंभीर नहीं है। जबकि, यह सड़क दो घाटियों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। इस सड़क की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री तक कर चुके है लेकिन विभाग की शिथिलता के कारण इस सड़क का आज तक निर्माण कार्य नहीं किया गया। इसे लेकर दोनों प्रखंड के लोगों ने धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया। वही कुंवर सिंह नेगी ने विनायक धार में भारी बर्फबारी के बीच अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए तीसरे दिन चंद्रधर जोशी और आज अवतार सिंह कोटवाल भी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं । जिसका समर्थन दोनों प्रखंड के जनप्रतिनिधि कर रहे हैं। आंदोलनकारी अब आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है । कहा कि जब तक अधिकारी मांगों के समर्थन में संज्ञान नहीं लेंगे तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा इस मोके पर खन्सर बधाण संघर्ष समिति के अध्यक्ष शयन सिंह नेगी, नारायण सिंह बिष्ट, चंद्र सिंह नेगी, दीवान सिंह बिष्ट हयात सिंह पुंडीर,केसर सिंह सहित नेल,देवपुरी,पत्थरकट्टा, लखड,मैहलचोरी, पिंडर घाटी सहित गैरसैंण के सैकड़ो लोग मौजूद हैं।
सम्बंधित खबरें
-
सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में तहसील मिश्रिख सभागार में 84 कोसीय परिक्रमा हेतु पूजनीय
-
सीतापुर जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में पूरे उत्तर भारत में न्यूनतम् तापमान बहुत कम
-
प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यटकों को लक्ष्यद्वीप आने की अपील की थी। पीएम मोदी के पोस्ट के बाद मालदीव के